गौरी-बाजार में अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद A huge raid on illegal liquor factory was found in Gauri Bazaar
जिले के जोगिया गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री पर शनिवार की सुबह आपकारी विभाग ने छापेमारी किया। टीम ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। टीम को मौके से 908 सीसी अवैध शराब, 25 लीटर स्प्रीट समेत अन्य सामान बरामद हुई। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। फैक्ट्री का सरगना अभी भी फरार है ।
रुद्रपुर सर्किल 4 में अवैध शराब बनाने की सूचना आबकारी विभाग को मिल रही थी। शनिवार की सुबह सर्किल एक के इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि गौरीबाजार के जोगिया गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है। अवैध शराब की फैक्ट्री से शराब की खेप बाहर जाने वाली है। उन्होंने इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को दी। डीओ ने तत्काल देवरिया सदर के इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह, सर्किल नंबर दो सलेमपुर रवि जायसवाल और सर्किल नंबर 4 रुद्रपुर के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को साथ लेकर अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी किए। टीम को देखते ही अवैध फैक्ट्री का संचालक घनश्याम यादव फरार हो गया।