खबर सफल समाचार /भारत ब्यूरो मीडिया
संवाददाता, खलीलाबाद
संतकबीर नगर,
-
डीएम का एक्शन बिना हेलमेट-मास्क वाले बाइक सवारों के कटवाए चालान|DM’s action challans without helmet-masked bike riders
संतकबीरनगर: जिले में बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने वाले बाइक सवारों के ताबड़तोड़ चालान काटे गए. जिले के डीएम दिव्या मित्तल ने खुद रोडवेज चौराहा पर खड़े होकर कई दर्जन बिना हेलमेट और मास्क पहने लोगों की गाड़ियों के चालान काटे. उन्हें कोतवाली में लेकर आए.
जिले के दौरे के दौरान उन्होंने बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने वालों पर भी एक्शन लिया.वो ताबड़तोड़ बिना मास्क और हेलमेट वालों के चालान कटवा रही थी और वहां मौजूद अन्य अधिकारी चुप-चाप ये सब देखते रहे. जिला अधिकारी का कहना है कि ये निर्णय लोगों को परेशान करने नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए लिया गया है
आप यदि संक्रमित नहीं है और बिना मास्क लगाकर घूम रहे हैं और वहीं से कोई अन्य व्यक्ति जा रहा है और वह संक्रमित है उससे न केवल आप बल्कि आपका पूरा परिवार खतरे में आ जाएगा। इसलिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह इस कार्य में उनका सहयोग करें
खबर सफल समाचार /भारत ब्यूरो मीडिया
संवाददाता, खलीलाबाद
संतकबीर नगर,