गाजियाबाद श्मशान हादसे पर CM योगी का एक्शन-CM Yogi’s action on Ghaziabad cremation accident-
CM योगी ने घटना के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का दिया आदेश..
पूरे नुक़सान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश..
ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड..
डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा जब सितंबर में ही दिया था 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश, तो क्यूँ हुई चूक??
मृ्तक परिवारों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी सीएम के निर्देश..