प्रिय मित्रो नमस्कार आगे आप सभी अवगत ही है दिनांकHello dear friends, all of you are aware the date ahead
9 जनवरी 2021 को प्रांतीय अध्यक्ष श्री भूपेश सिंह जी के अध्यक्षता में दारुल शफा बी4 ब्लॉक के मीटिंग हाल में जिलाअध्यक्षो व प्रांतीय पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में हाई पावर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि संगठन एक वर्ष के लिए यानी 2021 तक के लिए अगेसरित कर दिया गया । साथ ही साथ 22 जनवरी 2021 को मोहन लाल गंज के सांसद आवास दुबग्गा प्रांगण में माननीय ग्राम्य विकास मंत्री जी का धन्यवाद सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया है जिसमे शत प्रतिशत grs की संख्या पहुचनी आवश्यक है ।
अतएव आप सभी से निवेदन है अपील है कि 22 जनवरी 2021 को दुबग्गा संसद आवास प्रांगण में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनावे साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष भाई भूपेश सिंह जी के द्वारा और मंत्री जी के द्वारा हम सब प्रसन्न चित होकर अपने घर को वापस हो । ईश्वर हम सबकी मदद करे खुशहाली हम सबके भी जीवन मे प्राप्त हो ।
विजय मिश्रा
सिद्धार्थ नगर
अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर