ब
हराइच। लखनऊ से नेपाल जोड़ने वाला छह लेन हाईवे। बहराइच राजधानी लखनऊ से Bahraich Six lane highway connecting Lucknow to Nepal. Bahraich Capital from Lucknow छह लेन बनाया जायेगा। नेपाल में चीन की दखलंदाजी व व्यापारिक सामरिक सक्रियता के साथ देश की सुरक्षा को देखते हुए अचानक केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है, ज्ञातव्य हो कि पहले फोर लेन हाईवे को मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब संसोधित डीपीआर को भी मंजूरी मिल गई है जरवल से रूपयीडीहा नेपाल बॉर्डर की दूरी लगभग 110किलोमीटर है।यह मार्ग टू-लेन है।।अब नेपाल चीन से सीमा के सामान्तर सड़क निर्माण कर है ऐसे में केन्द्र सरकार ने टू-लेन हाइवे को छह लेन हाइवे बनाने का फैसला किया है।। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया एन एच ए आई के ओर से हाइवे निर्माण के संसोधित मशौदे को अन्तिम रूप दे दिया गया है।। ब्यूरो चीफ बहराइच लक्ष्मीकांत मिश्र।
अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर